आखिर Aadhar Card में एड्रेस बदलने की कितनी लगती है फीस? यहां जानिए- पूरा प्रोसेस?

Aadhar Card : आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज माना जाता है और इसके बिना आपके कई सारे काम अटक भी सकते हैं। दरअसल आजकल आधार कार्ड (Aadhar Card) से आप सरकारी योजना का फायदा ले सकते हैं और कई अन्य जगह भी आधार कार्ड बेहद काम में आता है।

आधार कार्ड में आपका नाम, पता, फोटो आदि गई जानकारी होती है। कई बार लोग एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते हैं लेकिन आधार कार्ड में कुछ बदलाव नहीं करवाते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) में एड्रेस बदलवाना जरूरी होता है।

50 रुपये देना होता है चार्ज

आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाने के लिए आपको ₹50 का चार्ज देना होता है। अगर आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) में एड्रेस बदलवाना है तो आप घर बैठे भी इसके लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।

उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करना होगा। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। इसके बाद आप आधार अपडेट ऑप्शन में जाकर प्रोसीड टू आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपके सामने वर्तमान पता आ जायेगा और इसे अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। लेकिन इसके लिए आपको एक नए एड्रेस का प्रणाम पत्र भी एंटर करना होगा। अब आपको नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके ₹50 का पेमेंट करना होगा।इस प्रक्रिया के 30 दिन बाद आपका नया एड्रेस आधार कार्ड (Aadhar Card) में अपडेट हो जाएगा।

इस तरह कर सकते है एड्रेस चेंज

अक्सर लोगों के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) में एड्रेस चेंज करने के लिए नए पते का प्रमाण पत्र नहीं होता है। तो ऐसे में वह HOF यानी हेड ऑफ फैमिली के ऑप्शन के तहत भी अपना एड्रेस चेंज करवा सकते हैं। इस ऑप्शन में भी आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। उस तरह लॉगिन करना होता है। अपडेट सर्विस पर पहुंचते हैं तो वहां आपको एक हेड ऑफ फैमिली (HOF) बेस्ड आधार अपडेट ऑप्शन दिख जाता है। इसके बाद आपको हेड ऑफ फैमिली के तौर जिसको पर चुना है।

उसका आधार कार्ड (Aadhar Card) नंबर आपको डालना होता है। इसके बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा और 50 रुपये का पेमेंट करना होगा। अब इसकी रिक्वेस्ट हेड ऑफ फैमिली के पास चली जाती है। जैसे ही वह इसे अप्रूव करता है तो आपका आधार कार्ड एड्रेस अपडेट हो जाता है। लेकिन अगर वह कैंसिल करता है तो आपकी यह रिक्वेस्ट कैंसिल कर दी जाती है।