मार्केट में धूम मचाने आ रही ये Electric Scooter, देगी 110km का माइलेज, कीमत केवल इतनी है…

Lambretta Electric Scooter : इटालियन स्कूटर निर्माता कंपनी लैंब्रेटा ने इटली में हाल के दिनों में अपनी एक नई एलेट्रा नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में कितना शानदार है उतना ही शानदार इसका रेंज भी है. इसमें कंपनी हेक्सागोनल एलइडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर जैसे तमाम फीचर्स भी दिए हैं. तो लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं.

क्या होगा एलेट्रा का माइलेज ?

एलेट्रा के माइलेज की बात करें तो, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11 किलोवाट के मोटर और 4.6 किलोवाट की बैट्री पैक से जोड़ा है. जिसकी मदद से यह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ और 127 किमी की रेंज ऑफर करेगी. इसके अलावा इसमें 12 इंच के पहिए और ट्रेलिंग लिंक फ्रंट सस्पेंशन और रियल में लिक्विड मोनो शॉक दिया गया है.

1957 में आई थी भारत

बता दें कि, ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट ऑफ़ इंडिया ने 1957 में इस लैंब्रेटा स्कूटर को भारतीय मार्केट में 48 सीसी के साथ शुरू किया था. जो API में Li150 सीरीज 2 का लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया और 1976 में इसे लैंब्रेटा नाम से मार्केट में बेचा जाने लगा. हालांकि, वैसे तो इसका नाम लैंबी है. लेकिन लैंब्रेटा भारती मार्केट में जल्दी लोकप्रियता हासिल कर लिया और यह शहरी क्षेत्र में भी रहने वाले लोगों के लिए एक बढ़िया वहान के तौर पर पसंद किया जाने लगा.

2023 में हो रही लैंब्रेटा की वापसी

2023 में लैंब्रेटा नए अवतार में वापसी के लिए तैयार है. अब देखना ये होगा कि, कंपनी इसमें क्या कुछ खास देने वाली है. हालांकि, इसकी डिजाइन और आकर्षक लुक से यही लग रहा है इसमें बेहद कुछ खास होने वाला है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है इसीलिए कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा.