Friday, July 26, 2024
Business

Aadhar Card : एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड करवा सकते हैं लिंक? जानें- नियम

Uses For Aadhar Card :  आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे जरूरी दस्तावेज है और यह कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी काम आता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगह किया जाता है? चाहे फिर स्कूल में एडमिशन हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना है।

चाहे मोबाइल के लिए सिम लेनी हो या फिर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना हो। सभी जगह आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत होती है और इसमें लिखे हुए 12 अंकों का यूनिक कोड होता है। इसमें व्यक्ति की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल होती है।

Aadhar Card से आपका मोबाइल नंबर भी लिंक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड लिंक है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड लिंक है?

UIDAI के अनुसार एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही आधार कार्ड को लिंक किया जा सकता है। लेकिन इसे लेकर कोई भी यह रोक नहीं लगाई दी है। आप चाहे तो एक मोबाइल नंबर से कई आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं।

अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया है तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना है तो नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। यहां पर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

इसके बाद आपको फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे। इसके अलावा आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए 50 रुपये शुल्क भी देना पड़ेगा।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की रिक्वेस्ट डाल दी जाएगी। इसके कुछ दिनों बाद ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा। इस तरह आप अपने आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।