सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! जल्दी से निपटा लें ये काम, अन्यथा सैलरी से होगी बड़ी कटौती..

डेस्क : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दे की केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को कई तरह के अलाउंसेज देती है। इन्हीं में एक है,,”Children Education Allowance” कोविड महामारी के कारण जो कर्मचारी 2020 में “चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस” क्लेम नहीं कर पाए थे,

उनके पास इसे पाने का आखिरी मौका बचा है। सरकारी कर्मचारी अब 31 मार्च 2022 तक बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के “चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस” की रकम क्लेम कर सकते हैं। बता दे की हर महीने दो बच्चों के लिए “चिल्ड्रन अलाउंस” के रूप में 45,00 रुपये मिल सकता है। लेकिन कोविड महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से यह क्लेम नहीं हो सका है।

अब सरकार अपने कर्मचारियों को इसके लिए आखिरी मौका दे रही है। बीते साल ही कॉविड के कारण केंद्र सरकार ने चिल्ड्रेन एजुकेशन अलॉउंस क्लेम को सेल्फ सर्टिफाइड कर दिया था। सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिली थी। इस बारे में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग (DoPT) ने ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी किया था। यह जानकारी आपको पाठकों की डिमांड पर तैयार करके दी जा रही है। इसका किसी संस्था के प्रमोशन से कोई लेना देना नहीं है।