महंगाई का करंट! बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए – कितनी महंगी हुईं गैस.,

डेस्क : देश में महंगाई का बम तेजी से फूट रहा है। मार्च माह के शुरुआत से ही पहले दूध महंगा हुआ, इसके बाद गैस सिलेंडर महंगा हुआ। अभी इन दोनों के दाम का झटका लगा ही था कि अचानक पेट्रोल-डीजल महंगा होना शुरू हो गया। इसका भी झटका जैसे तैसे लोगों ने सहा तो फिर से सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) का रेट बढ़ गया है।

यह तो वह झटके हैं, जो रोज परेशान करेंगे। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं, की पीएनजी का इस्तेमाल घरों में खाना बनाने वाली गैस के रूप में होता है। लेकिन आज से इसका रेट बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजएल) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी का रेट आज से 1 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दिया है।

इसके अलावा दिल्ली में सीएनजी के दाम भी 50 पैसे बढ़ाया गया है आईजीएल ने बताया है कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 36.61/एससीएम (वैट सहित) हो जाएगी। वहीं गौतम बुद्ध नगर में पीएनजी की कीमतें 35.86/एससीएम हो जाएंगी। कंपनी के दाम बढ़ाने के बाद अब दिल्ली में जहां सीएनजी की नई कीमत 59.51 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 61.58 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। गुरुग्राम में सीनएजी का दाम 67.37 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी का रेट 66.26 रुपये प्रति किलो हो गया है।