Friday, July 26, 2024
Business

Gold Price : सोना खरीदना है तो बिलकुल न करें देरी, इतने हजार सस्ते में तुरंत करें खरीदारी, जानिए ताजा भाव

Gold Price : त्योहारों के मौसम की शुरुआत लगभग हो चुकी है। दुर्गापूजा और दिवाली जैसे त्योहार आने ही वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी सस्ता सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास बहुत बढ़ियां मौका है। सोने की कीमत में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

आलम यह है कि शुक्रवार को सोने और चांदी का रेट ग‍िरकर छह महीने के सबसे न‍िचले स्‍तर पर पहुंच चुका है। इससे पहले फरवरी 2022 में सोने के दाम टूटकर 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ चुका था। भारतीय सर्राफा बाजार में फिलहाल सोना 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55144 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6800 और चांदी 24700 रुपये सस्ता बिक रही है।

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट बता दे कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किया जाता हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 585 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 374 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 49926 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं अगर चांदी (Silver Price) की बात करे तो 1186 रुपये सस्ता हुआ और 55144 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 20 रुपये सस्ता हुआ और 56330 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 585 सस्ता हुआ और 49341 रुपये पर बंद हुआ, 23 कैरेट वाला सोना 582 रुपया सस्ता हुआ और 49144 रुपये पर बंद हुआ, 22 कैरेट वाला सोना 536 रुपया सस्ता हुआ और 45196 रुपये बंद हुआ, 18 कैरेट वाला सोना 439 रुपया सस्ता हुआ और 37006 रुपये पर बंद हुआ और 14 कैरेट वाला सोना 343 रुपये सस्ता हुआ और 28864 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

ऑलटाइम हाई से सोना 6800 और चांदी 24700 रुपये मिल रहा है सस्ता सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6859 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई रिकॉड बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24736 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता बिक रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो रहा है।

Dimple Yadav

डिम्पल यादव लगभग 3 साल से मीडिया में काम कर रही हैं. झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली है. इन्होंने अभी तक सहारा समय, टीएनपी ग्रुप न्युज चैनल, भारत एक्प्रेस जैसे संस्थानों में काम किया है. अपने करियर में लगभग सभी विषयों पर (राजनीति, क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखती हैं.