Gold Price : 7वे आसमान से धड़ाम हुआ सोना, खरीदारी से पहले देखें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

न्यूज डेस्क : देश में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। दिवाली और धनतेरस के मौके पर लोग सोना-चांदी खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में आपके लिए एक अच्छी खबर है। सोनी की कीमत (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली है।

सोने के रेट में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।अगर आप भी त्योहार के समय सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं। तो आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या अभी सोना-चांदी खरीदने का सही समय है या नहीं, तो आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार, खासकर अमेरिकी बाजार में दबाव के कारण सोना गिर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना गिरकर 1827.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। करीब चार महीने पहले ही यह 2,085.40 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह चांदी भी 0.48 फीसदी गिरकर 21.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। भारतीय सर्राफा बाजार में भी मई के पहले हफ्ते में सोने की कीमत 61700 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। उस स्तर से अब तक सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा गिर चुका है।

भारत में सोने और चांदी की स्थिति

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह सोने और चांदी में मामूली तेजी देखी जा रही है। सुबह चांदी 467 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 67352 रुपये पर कारोबार कर रही है। इसी तरह सोना 149 रुपये बढ़कर 56870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

सर्राफा बाजार की बात करें तो बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में सोना 56653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 67446 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चार महीने पहले सर्राफा में चांदी की कीमत 77280 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। चार महीने पहले के स्तर से इसमें करीब 10 हजार रुपये की गिरावट है।

क्यों गिरे सोने-चांदी?

सोने की कीमत बाजार में मांग और आपूर्ति के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ने से इसके रेट में भी बढ़ोतरी होगी। सोना इस समय कई महीनों के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। आने वाले त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने से मांग में बढ़ोतरी की संभावना है। ऐसे में इसमें निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।