SBI : अब इस बैंक ने दी लोगों को खास सुविधा, घर पर ही ले सकेंगे बैंकिंग सर्विस का फायदा

SBI : अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा अपने ग्राहकों को घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस की शुरुआत की है। इस डिवाइस के तहत बैंक द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध करवाये गए हल्के डिवाइस से बैंकिंग सर्विस का काम किया जा सकेगा और इसका फायदा लिया जा सकेगा। SBI के अध्यक्ष ने बताया कि हमारा पहला उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशक्त बनाना है और आम लोगों को जरूरी बैंकिंग सेवाएं देना है।

शुरू में मिलेगा इन सर्विस का फायदा

ये एक तरह की कियोस्क सर्विस है जो ग्राहकों को घर पर मिलती है और ये एजेंटो व ग्राहकों दोनों के लिए ही फ्लैक्सिबल है। SBI की इस सर्विस से विकलांगों और सीनियर सिटीजन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करने वालों कोकाफी फायदा होगा। SBI के अध्यक्ष दिनेश खारा ने बताया कि इससे शुरुआत में 5 बैंकिंग सर्विस जैसे कैश व‍िदड्रॉल, कैश ड‍िपॉज‍िट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्‍वायरी और मि‍नी स्‍टेटमेंट उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि ये सेवाएं बैंक के CSP पर होने वाले कुल लेनदेन के 75 प्रतिशत से ज्यादा है। इससे बैंक बाद में खाता खोलने, कार्ड आधारित सेवाएं शुरू करने और सामाजिक सुरक्षा का रजिस्ट्रेशन करने की सेवा भी शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि SBI का मुख्य लक्ष्य वित्तीय समावेश को सशक्त बनाना है और समाज के प्रमुख वर्गों और बैंक से दूर लोगों तक बैंकिंग सेवा में पहुंचना है।

SBI के अध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस के माध्यम से लोगों को अपने घर पर ही बैंकिंग सेवाओं का अनुभव करने का मौका मिलेगा। यह तकनीक करोड़ों ग्राहकों को सुविधाजनक और डोरस्टेप बैंकिंग सर्व‍िस प्रदान करेगी।