Investment Scheme : आज के समय में देश का हर व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहता है। इसके लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में वे अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शुरू से ही पैसे बचाना शुरू कर देते हैं।
अगर आप भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कहीं निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए आपको एक अच्छी स्कीम चुननी होगी। तो आइए निवेश के गणित को समझते हैं। इस स्कीम में आप मात्र सौ रुपए रोजाना बचत कर बच्चों की पढ़ाई के लिए 26.2 लाख रूपए बना सकते हैं।
अपने बच्चों की भविष्य बनाने के लिए पैसे जमा करने से पहले अच्छे स्कीम का चनाव करना जरूरी है। म्यूचुअल फंड में यदि आप रोजाना 100 रूपये यानी महीने की 3 हजार रुपए बचाने पर आपको उम्मीद करनी होगी कि आपके निवेश पर हर साल 11 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलेगा।
अगर ऐसा होता है तो 20 साल बाद आप मैच्योरिटी के समय कुल 26.2 लाख रुपये जुटा पाएंगे। निवेश अवधि के दौरान आपको 7.2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वही आपको इस पर भारी भरकम ब्याज दिया जाएगा जो की 19 लाख रुपए बनता है। इन पैसों के इस्तेमाल से आप अपने बच्चों को उत्तम शिक्षा कर सकते हैं जिसके लिए सोचा नहीं पड़ेगा।