Saturday, July 27, 2024
Business

अब बच्चों की पढ़ाई की चिंता खत्म! महज 100 रुपये की बचत कर पाएं 26.2 लाख, जानें- कैसे?

Investment Scheme : आज के समय में देश का हर व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहता है। इसके लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में वे अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शुरू से ही पैसे बचाना शुरू कर देते हैं।

अगर आप भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कहीं निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए आपको एक अच्छी स्कीम चुननी होगी। तो आइए निवेश के गणित को समझते हैं। इस स्कीम में आप मात्र सौ रुपए रोजाना बचत कर बच्चों की पढ़ाई के लिए 26.2 लाख रूपए बना सकते हैं।

अपने बच्चों की भविष्य बनाने के लिए पैसे जमा करने से पहले अच्छे स्कीम का चनाव करना जरूरी है। म्यूचुअल फंड में यदि आप रोजाना 100 रूपये यानी महीने की 3 हजार रुपए बचाने पर आपको उम्मीद करनी होगी कि आपके निवेश पर हर साल 11 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलेगा।

अगर ऐसा होता है तो 20 साल बाद आप मैच्योरिटी के समय कुल 26.2 लाख रुपये जुटा पाएंगे। निवेश अवधि के दौरान आपको 7.2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वही आपको इस पर भारी भरकम ब्याज दिया जाएगा जो की 19 लाख रुपए बनता है। इन पैसों के इस्तेमाल से आप अपने बच्चों को उत्तम शिक्षा कर सकते हैं जिसके लिए सोचा नहीं पड़ेगा।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।