Business

मात्र 5 रुपये में खेतों में लगवा सकेंगे Pump Connection, यहां जानिए- डिटेल्स..

Pump Connection : भारत में आज भी ऐसे करोड़ों किसान हैं, जिन्हें खेती करते समय कई तरह की आर्थिक कठनाई का सामना करना पड़ता है. कई किसान तो खेतों की सिंचाई करने के लिए डीजल से चलने वाले पंप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में किसानो के बजट पर सीधा असर पड़ता है. इस वजह से अच्छा लाभ भी नहीं मिल पाता है.

किसानों के इस बड़ी समस्या को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सौर ऊर्जा और बिजली से चलने वाले पंप का उपयोग करने को लेकर प्रोत्साहित कर रही हैं. इसका इस्तेमाल करने पर किसानों को काफी बचत होती है. वहीं, मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. खेती के लिए मध्य प्रदेश के किसान महज 5 रुपये में स्थाई पंप कनेक्शन ले सकते हैं.

बता दे की मध्य प्रदेश के किसानों को बिजली कंपनी की तरफ से 5 रुपये में कृषि पंप कनेक्शन देने जा रही है. वे किसान जो बिजली की उपलब्ध लाइनों के आस-पास रहते हैं उनको स्थाई कृषि पंप की सुविधा दी जाएगी. किसानों का जो पहला बिल आएगा उसमें सुरक्षा निधि के तौर पर 1200 रुपये प्रति हॉर्स जोड़ा जाएगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button