Friday, July 26, 2024
Business

Air Fare : ट्रेन से भी सस्ता हुआ प्लेन का सफर, महज 100 रुपये में लीजिए हवाई यात्रा का आनंद..

Lowest Air Fare : हवाई जहाज से सफर करने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि आपके अब केवल 100 रुपए से लेकर 400 रुपए में आसमान में उड़ने का मौका मिल रहा है. अगर आप इस मौके का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि, कैसे आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं..

फटाफट उठाएं लुत्फ

दरअसल, अलायंस एयर (Alliance Air) ने ये खास ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का लाभ आप अलग अलग वेबसाइट से जाकर उठा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप आज की बजाय कल भी सफर करना चाहते हैं तो भी टिकट बुक कर सकते हैं. इस टिकट में आप शिलांग से गुवाहाटी के लिए सफर कर सकते हैं.

ऐसे उठाएं लाभ

अगर आप इन दोनों शहरों के बीच के अलायंस एयर की फ्लाइट से सफर करना चाहते हैं तो (Yatra) की वेबसाइट पर सिर्फ 400 रुपये देकर बुक कर सकते हैं. लेकिन इसमें आपको 300 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस तरह टिकट आपको सिर्फ 100 रुपये का पड़ रहा है.

इसके अलावा गोआईबीबो (Goibibo) की वेबसाइट पर आपको यही टिकट 400 रुपये में मिल रहा है और हैप्पी फेयर्स (Happyfares) वेबसाइट पर आप टिकट को 285 रुपये में खरीद सकते है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।