Saturday, July 27, 2024
Business

Electricity Bill : ये है बिजली बचाने का असरदार तरीका, आधे से भी कम आएगा बिल…

Electricity Bill : क्या अधिक बिजली बिल (Electricity Bill) से आप भी है परेशान तो आज हम आपको बिजली बिल कम करने का कुछ असरदार तरीका बताने जा रहे हैं। यह आसान तरीका अपनाकर आप काफी बिजली (Electricity) बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बिजली बचाने का सिंपल और असरदार उपाय।

बाहर जाते समय बल्ब और पंखा करे बंद

बहुत लोगों में यह आदत होती है कि वह रूम से बाहर जाते समय पंख और बल्ब जलता छोड़ देते हैं। लेकिन यह गलत आदत है। इसी की वजह से बिजली बिल (Electricity Bill) ज्यादा आती है। हिसाब से बिजली का उपयोग करना चाहिए। यदि आप रूम से बाहर जा रहे हैं तो लाइट और फैन बंद करके जाएं।

गर्मियों में घर को रखे पूरी तरह बंद

गर्मियों में पूरी तरह से घर को बंद रखें। घर की खिड़की में पर्दे अच्छे से लगाए। इससे आपको AC और कूलर की जरूरत कम होगी।

AC चलाते वक्त रखें यह ध्यान

गर्मियों में AC चलाते समय कुछ बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि AC को 24 डिग्री पर चले। साथ ही घर में ट्यूबलाइट की जगह LED लाइट जलाना शुरु कर दें।

इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

जब भी आप घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लाएं उस समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि वह कितने एनर्जी एफिशिएंट हैं। इनकी स्टार रेटिंग 4 से 5 के बीच होनी चाहिए।

फ्रिज का सही से इस्तमाल कर बचा सकते हैं बिजली

आप फ्रिज का सही से रखरखाव करके भी बिजली बचा सकते हैं। जैसे की फ्रिज के दरवाजे को ज्यादा समय तक खुला ना रखें। आपको फ्रिज पर सामान रखने से भी बचना चाहिए।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।