Electricity Bill : ये है बिजली बचाने का असरदार तरीका, आधे से भी कम आएगा बिल…

Electricity Bill : क्या अधिक बिजली बिल (Electricity Bill) से आप भी है परेशान तो आज हम आपको बिजली बिल कम करने का कुछ असरदार तरीका बताने जा रहे हैं। यह आसान तरीका अपनाकर आप काफी बिजली (Electricity) बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बिजली बचाने का सिंपल और असरदार उपाय।

बाहर जाते समय बल्ब और पंखा करे बंद

बहुत लोगों में यह आदत होती है कि वह रूम से बाहर जाते समय पंख और बल्ब जलता छोड़ देते हैं। लेकिन यह गलत आदत है। इसी की वजह से बिजली बिल (Electricity Bill) ज्यादा आती है। हिसाब से बिजली का उपयोग करना चाहिए। यदि आप रूम से बाहर जा रहे हैं तो लाइट और फैन बंद करके जाएं।

गर्मियों में घर को रखे पूरी तरह बंद

गर्मियों में पूरी तरह से घर को बंद रखें। घर की खिड़की में पर्दे अच्छे से लगाए। इससे आपको AC और कूलर की जरूरत कम होगी।

AC चलाते वक्त रखें यह ध्यान

गर्मियों में AC चलाते समय कुछ बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि AC को 24 डिग्री पर चले। साथ ही घर में ट्यूबलाइट की जगह LED लाइट जलाना शुरु कर दें।

इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

जब भी आप घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लाएं उस समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि वह कितने एनर्जी एफिशिएंट हैं। इनकी स्टार रेटिंग 4 से 5 के बीच होनी चाहिए।

फ्रिज का सही से इस्तमाल कर बचा सकते हैं बिजली

आप फ्रिज का सही से रखरखाव करके भी बिजली बचा सकते हैं। जैसे की फ्रिज के दरवाजे को ज्यादा समय तक खुला ना रखें। आपको फ्रिज पर सामान रखने से भी बचना चाहिए।