Dubai Gold Rate : जब भी आप दुबई का नाम सुनते होंगे तो आपके मन में दुबई के अमीर शेख याद आते होंगे और आप सभी ने गौर किया होगा कि यह सभी शेख सोने की ज्वेलरी से लदे हुए होते हैं. और यह देखते ही लगता होगा कि यह कितने अमीर शेख हैं किन के पास कितना ज्यादा सोना है.
क्या आपको पता है कि दुबई का गोल्ड प्राइस भारतीय गोल्ड प्राइस से सस्ता है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि भारत के मुकाबले दुबई में सोना कितना सस्ता है. यह जानने के बाद जब भी आपका कोई दोस्त दुबई जाए तो उससे सोने की ज्वेलरी तो जरूर मंगाइएगा।
भारत के मुकाबले कितना सस्ता है दुबई का सोना?
वर्तमान में गोल्ड के प्राइज कि अगर बात की जाए तो इस समय भारत में 24k सोने का रेट 71,620 रुपए है. वहीं अगर बात की जाए दुबई के गोल्ड की तो 24 कैरेट गोल्ड दुबई में AED 2,970 जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 67,900 रुपए होता है।
दुबई से भारत सोना लाने के नियम जान ले
अगर आप घूमने की परपस से दुबई गए हुए हैं और आप यह सोच रहे हैं कि दुबई जाकर हम गोल्ड खरीद के ला सकते हैं तो आपको बता दे कि दुबई से भारत सोना लाने के लिए कुछ नियम और कानून बताए गए हैं. जिसके अनुसार आपको दुबई में एक साल रहना होगा जिसके बाद ही पुरुष बिना किसी टैक्स के 20 ग्राम सोना जिसकी कीमत ₹50000 है, वह यह सोना दुबई से भारत ला सकता है. वही अगर एक स्त्री एक साल तक दुबई में रहती है तो वह बिना किसी टैक्स के 40 ग्राम सोना जिसकी कीमत ₹100000 है वह यह सोना दुबई से भारत ला सकती है.
आभूषण बनवाकर ही भारत ला सकते हैं सोना
इसी के साथ आप यह सोना सिक्के बिस्कुट या फिर, बार के रूप में नहीं लेकर आ सकते हैं. आपको दुबई में गोल्ड की ज्वेलरी ही खरीदनी होगी तभी आप उस सोने को भारत ले कर आ सकते हैं, यदि आपने इन सभी नियमों का पालन नहीं किया तो आप मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं।
अगर आप आभूषण बनवा कर नहीं ला रहे हैं और आप सोने की बिस्किट बार या फिर सोने की छड़ी बनवा कर ला रहे हैं तो आपको इसके लिए आपको सीमा शुल्क देना पड़ेगा और यह सीमा शुल्क आपके सोने के वजन के मुताबिक तय की जाएगी।
कितने ग्राम सोने में लगेगी कितनी सीमा शुल्क
- अगर आपके सोने के आभूषण, छड और सिक्कों का वजन 20 ग्राम से कम है तो ऐसी स्थिति में सीमा शुल्क नहीं लगती है।
- 20 ग्राम से 100 ग्राम वजन वाले सोने के सिक्कों पर 10% शुल्क
- 1 किलोग्राम से कम वजन वाले सोने की छड़ों पर 10% सीमा शुल्क
- 20 ग्राम से 100 ग्राम वजन वाले सोने की छड़ों पर 3% सीमा शुल्क