Friday, July 26, 2024
Business

क्या नए साल में घटेंगे Petrol-Diesel के दाम?इतना सस्ता हो गया कच्चा तेल, जानें-

Petrol-Diesel Price : भारत में अभी भी पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कई बार बदलाव देखने को मिले है। लेकिन इस बीच भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी उतार चढ़ाव नहीं देखने को मिला है।

लेकिन अब नया साल आने वाला है और साल 2024 में आम चुनाव को देखते हुए लोग कयास लगा रहे है कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो सकती है। आइये जानते है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा?

589 दिन से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

आपको बता दें कि देश में पिछले 589 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि इनकी कीमत आखिरी बार मई 2022 में बदली गई थी। इस दौरान कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर भी जा चुकी है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इनकी कीमत में बदलाव नहीं देखने को मिला। जबकि कच्चे तेल की कीमत नीचे गिरते हुए 79.07 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गयी है। इसलिए नए साल के मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आने के आसार लगाए जा रहे है।

पिछले साल हुई तगड़ी बढ़ोतरी

इस समय अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत देखें तो ये 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है। जबकि अक्टूबर 2023 में ये 90 डॉलर के ऊपर थी। लेकिन अगर पिछले साल की बात करें तो कच्चे तेल की कीमत ने 8 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 100 डॉलर प्रति बैरल के लक्ष्य को पार कर लिया था।

कच्चे तेल का पेट्रोल-डीजल से कनेक्शन

भारत कच्चे तेल का आयात करता है और अपनी जरूरत का 85% हिस्सा बाहर से खरीदता है। अगर इन दोनों के कनेक्शन की बात करें तो भारत को कच्चे तेल की कीमत डॉलर में चुकानी होती है और तेल बेचने वाले रुपए से दूरी बनाए हुए हैं। इसलिए कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमत प्रभावित होती है।

इसलिए कच्चे तेल की कीमत कम होने से भारत में आयात बढ़ जाता है और पेट्रोल डीजल की कीमत कम हो जाती है। सीधे तौर पर अगर कच्चे तेल की कीमत में $1 का उतार चढ़ाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत में 50 से 60 पैसे का उतार चढ़ाव आता है।

इसलिए अगर नए साल पर कच्चे तेल की कीमत में कमी आती है तो देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमत भी काम हो सकती है। ऐसे में नए साल पर लोगों को राहत की खबर मिल सकती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।