खुशखबरी! सस्ता हुआ खाने का तेल- सरसों, सोयाबीन तेल के दाम सातवें आसमान से धड़ाम, जानिए लेटेस्ट रेट..

डेस्क : देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम लोगों के लिए एक मौज वाली खबरें सामने आई। दरअसल, आम नागरिकों को खाने तेल की कीमतों में थोड़ी राहत मिली है। बीते सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में खाद्य तेलों के दामों में गिरावट रही और यह 100-150 डॉलर नीचे आ गए।

इसकी वजह से देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव नुकसान का रुख प्रदर्शित करते बंद हुए। गर्मी के कारण मांग कमजोर होने से भी गिरावट बढ़ गई। वही, बीते साल के मुकाबले सरसों तेल विदेशी तेलों से सस्ते हो गये हैं। पहले आयातित तेलों के भाव सरसों से कम होते थे, लेकिन इस साल आयातित तेलों के भाव काफी अधिक हैं। विदेशी खाद्य तेलों के भाव पिछले साल के मुकाबले 25-30% महंगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 150 रुपये टूटकर 7,665-7,715 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल 400 रुपये टूटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 15,400 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ। वहीं, सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी 60-60 रुपये हानि के साथ क्रमश: 2,420-2,500 रुपये और 2,460-2,570 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं। आपको बता दे की विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बीच बीते सप्ताह सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव 50-50 रुपये की नुकसान के साथ 7,050-7,150 रुपये और 6,750-6,850 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।

oil