Friday, July 26, 2024
Business

Gold Price Today: सोने-चांदी में फिर से आई बड़ी गिरावट, जानें- 10 ग्राम सोना का ताजा रेट…

Gold Price Today : सोने चांदी में बढ़ोतरी और गिरावट लगातार जारी ह,एक बार फिर से सोने और चांदी में गिरावट देखी गई है ।शादियों का सीजन है और लोग आभूषणों की खरीदी करना चाहते हैं ऐसे में उनके लिए यह काफी बढ़िया मौका साबित हो सकता है। गिरावट के बाद सोना सस्ता होकर 60400 प्रति 10 ग्राम के नीचे और चांदी 71000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना 319 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60361 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी बुधवार को सोना 338 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हो 60680 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 944 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 70285 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 411 रुपये महंगा होकर 71129 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60361 रुपये, 23 कैरेट वाला 60119 रुपये, 22 कैरेट वाला 55291 रुपये, 18 कैरेट वाला 45271 रुपये और 14 कैरेट वाला 35311 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।सोना अपने ऑलटाइम हाई से 1285 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 13 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9695 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।