Bharat Rice : अब 29 रुपये किलो मिलेगा चावल जानें – कैसे कर सकेंगे खरीदारी?

Bharat Rice : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से सरकार लोगों को कम कीमत पर खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवा रही है। प्‍याज, दाल, टमाटर, आटा जब भी किसी का दाम बढ़ा तो सरकार ने आगे आकर कम कीमत पर लोगों को खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई गई है।

लेकिन अब चावल की कीमत भी बढ़ रही है तो सरकार ने अब चावल भी कम कीमत पर बेचना शुरू कर दिया है। पिछले 1 साल में चावल की कीमत 15% तक बढ़ चुकी है। इसलिए आज मंगलवार, 6 फरवरी से सरकार ने बाजार में ‘भारत चावल’ बेचना शुरू कर दिया है।

FCI यानी भारतीय खाद्य निगम पहले चरण में दो सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के साथ खुदरा केंद्रीय भंडार को पांच लाख टन चावल प्रदान करेगा।

इन एजेंसी के द्वारा 5 किलो और 10 किलो के चावल के पैकेट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। ये एजेंसिया अपने बिक्री केंद्रों से खुदरा विक्रेताओं को बेचेंगे। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी भारत चावल (Bharat Rice) की बिक्री की जाएगी।

कितनी होगी कीमत

खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत चावल सब्सिडी रेट पर उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएंगे। इसकी शुरुआत आज शाम 4:00 से होने वाली है। भारत चावल (Bharat Rice) की कीमत केवल 29 रुपए प्रति किलोग्राम है। सरकार ने इससे पहले थोक विक्रेताओं को यह मुक्त बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के माध्यम से इसी भाव पर चावल बेचने की पेशकश की थी, लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर खुद FCI के जरिये खुदरा बिक्री करने का फैसला किया।

जमाखोरी पर बड़ा एक्शन

इसके अलावा सरकार ने जमा कर ही रोकने पर भी सख्त निर्देश दिए हैं। सभी खुदरा और थोक विक्रेताओं, प्रसंस्‍करण करने वाली कंपनियों से अपने स्‍टॉक का खुलासा करने को कहा गया है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि ऐसे समय में जब सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बाँट रही है, भारत चावल (Bharat Rice) जैसी पहल काफी अच्छी है। ऐसे में माना जा रहा है कि चावल की महंगाई एफसीआई के इतर वाली किस्‍मों में आ रही है, जो महंगाई की सही तस्‍वीर नहीं दिखाता है।