सुबह-सुबह आई खुशखबरी! अब सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा LPG Gas Cylinder, जानें- डिटेल

LPG Gas Cylinder Price : सरकार इस नए साल आम नागरिकों को कई सौगातें दे रही है। इसी कड़ी में उज्ज्वला गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder ) के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार का यह तोहफा उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शन धारकों के लिए पेश की है।

इसके तहत लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 1 जनवरी से एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा।

राज्य सरकार पर कितना पड़ेगा बोझ?

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था और इसे पूरा भी किया है। फिलहाल केंद्र सरकार उज्ज्वला लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी दे रही है। फिलहाल इस श्रेणी के तहत 30 लाख उपभोक्ता नियमित रीफिलिंग करा रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो राज्य सरकार पर हर महीने 52 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

कांग्रेस 500 रुपये में दे रही थी सिलेंडर

इससे पहले राजस्थान की कांग्रेस शासित सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने 22 दिसंबर 2022 को जनता को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। वहीं अप्रैल 2023 में उन्होंने अपना वादा पूरा किया और 500 रुपए में सिलेंडर देना शुरू कर दिया।

एलपीजी उपभोक्ता कुल 35 करोड़

मुख्यमंत्री ने टोंक से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उज्ज्वला परिवार की महिलाओं को सब्सिडी मिलेगी। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने से राहत दी गई है। इस योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी।

तब से अब तक देश की करीब 9.60 करोड़ महिलाओं को कनेक्शन दिया जा चुका है। साल 2014 के दौरान देश में कुल एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, लेकिन साल 2023 में ये संख्या बढ़कर 33 करोड़ हो गई है।