Friday, July 26, 2024
Business

Ration Card : अब राशन लेने के लिए सभी सदस्यों को लगाना होगा अंगूठा, जानें- नया नियम…

Ration Card : पात्र परिवारों को राशन कार्ड पर अनाज दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इसका फायदा उठाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल इसके नियमों में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत राशन कार्ड के सभी सदस्यों को एक-एक करके अपना अंगूठा लगाना होगा। इसके बाद ही राशन मिलेगा। कई बार देखा गया है कि कई लाभार्थी ऐसे होते हैं जो पात्र न होते हुए भी लाभ ले रहे होते हैं। इसे रोकने के लिए सत्यापन कराया जा रहा है।

सत्यापन में लगे कर्मचारियों ने अपने प्रभाव के चलते अपात्रों की अपात्रता की रिपोर्ट नहीं दी। ऐसे में आवेदन करने वाले 18 हजार परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिल सका है। उनके आवेदन पूर्ति विभाग में डंप हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कोटा पूरा होने की बात कहकर उन्हें लौटा दे रहे हैं।

यूनिट वेरिफिकेशन की तैयारी शुरू

अपात्रों की पहचान न होने पर आपूर्ति विभाग ने अब यूनिट सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें कोटेदार उन सभी सदस्यों के अंगूठे का निशान लेगा जिनके नाम पर राशन उठाया जा रहा है। पहले महीने में घर का एक सदस्य राशन लेगा, जबकि दूसरे महीने में दूसरे सदस्य को अंगूठे से राशन लेना होगा।

इस तरह हर माह नए सदस्य एक-एक कर अंगूठा लगाकर राशन लेंगे। यह क्रम तब तक जारी रहेगा जब तक सभी इकाइयों का सत्यापन नहीं हो जाता। सत्यापन की इस नई व्यवस्था को शुरू करने के लिए ई-पाश मशीन को बेहतर बनाने की तैयारी चल रही है, जो हर महीने नए सदस्य के अंगूठे के निशान के बाद ही राशन देगी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।