खुशखबरी! केंद्र सरकार बेच रही सबसे सस्ता Gold, जानिए – खरीदने का आसान तरीका….

SGB Scheme : सोमवार से लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलने वाला है यानी की 12 फरवरी से यह शुरू हो जाएगा और 16 फरवरी तक यह कैंपेन चलने वाला है। आपको बता दे कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा सावरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी किस्त शुरू होने वाली है। चौथी स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 6,263 रुपए प्रति ग्राम है। इसका मतलब आप बाजार की कीमत से सस्ती कीमत पर सोना खरीद करें निवेश कर सकते हैं।

RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरूआत की गई है जिसमें आपको सोने में निवेश करने का मौका मिलता है। इस मैच्योरिटी 8 साल में पूरी होती है। यहां पर आपको मार्केट से सस्ती कीमत पर सोना मिल जाता है।आपको ऑनलाइन निवेश करने पर ₹50 प्रति ग्राम की छूट भी दी जाती है। इसके अलावा आपको 2.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर दी जाती है। ये साल में 2 बार अकाउंट में जमा की जाती है।

इस स्कीम में कैसे खरीदें सोना

SGB के तहत गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank), पेमेंट्स बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पोस्‍ट ऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) और बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के माध्यम से खरीदा जाता है।

कौन खरीद सकता है ये सोना

आपको बता दें कि देश के केंद्रीय बैंक द्वारा भारत सरकार की तरह से गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond Scheme) जारी किया जाता है। इसे भारतीय नागरिक, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), ट्रस्‍टों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्था ही खरीद सकती है।

कितना मिलता है रिटर्न

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2015 में जारी की गई SGB की पहली सीरीज 2023 में मैच्योर हुई थी। इस पर 12.9% का सालाना रिटर्न मिला था। इसका मतलब 8 साल में आपका पैसा डबल हो गया। इसके अलावा पिछले 20 सालों में सोने का औसत रिटर्न 11.2% रहा है। आपको बता दें, अंतिम किस्त सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 2023-24 सीरीज III, सदस्यता अवधि 18 दिसंबर को खुली और 22 दिसंबर, 2023 को बंद हुई। SGB सीरीज 3 में जारी करने की तारीख 28 दिसंबर 2023 थी।