Gold-Silver Rate : आज इतना सस्ता हुआ सोना चांदी! खुशी से खिल उठेंगे चेहरे, जानें- नया रेट…

29 August 2024 Gold-Silver Rate : भारत में त्योहारों का आगमन होते ही सोने-चांदी (29 August 2024 Gold Silver Rate) के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिलने लगता है. अभी हाल ही के दिनों में जन्माष्टमी के मौके पर सोना-चांदी (29 August 2024 Gold Silver-Rate) के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिला था. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में ज्वैलरी खरीदने का प्लानिंग कर रहा है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. तो चलिए मार्केट के ताजा रेट के बारे में जानते हैं.

आपको बता दे की आज 29 अगस्त यानी गुरुवार को 22 कैरेट गोल्ड की (29 August 2024 Gold Rate) कीमत ₹67,150 प्रति 10 ग्राम है. जबकि, बीते दिन यानी 28 अगस्त को 22 कैरेट सोने (29 August 2024 Gold Rate) की कीमत ₹67,200 प्रति 10 ग्राम थी. वही, आज गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹72,000 प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 28 अगस्त के ₹72,050 प्रति 10 ग्राम थी.

अगर, चांदी (29 August 2024 Silver Rate) के रेट की बात करें तो चांदी में भी कमी देखी जा रही है. आज चांदी ₹82,000 प्रति Kg के भाव पर बिक रही है. हालांकि, इससे पहले सिल्वर का Rate ₹82,500 प्रति kG था. एक्सपर्टका मानना है कि चांदी की मांग भी आने वाले दिनों में बढ़ सकती है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now