Business

Gold And Silver Price : राखी से पहले सोना-चांदी के दाम में बड़ा बदलाव, यहां चेक करें ताजा रेट…

Gold and Silver Price Update : रक्षाबंधन से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने और चांदी (Gold and Silver Price Update) के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है, आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सोने और चांदी (Gold and Silver Price Update) के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, ऐसे में अगर आप भी हाल ही में ज्वैलरी (Gold and Silver Price Update) खरीदने का प्लानिंग कर रहे तो इस आर्टिकल के माध्यम से अपने शहर का लेटेस्ट रेट जरूर मालूम कर ले.

आपको बता दे की आज 18 अगस्त यानी रविवार को सोने-चांदी (Gold and Silver Price Update) के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देश में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने (Gold Price Update) का ताजा रेट 66,850 रुपये है. बीते दिन 65,810 भाव था. जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 72,920 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,780 रुपये था.

अगर बात करें चांदी (Silver Price Update) के रेट की तो सिल्वर की दरों में आज रविवार को मामूली बदलाव हुआ है. आज 1 Kg चांदी का रेट 86,000 है. जबकि, कल चांदी के दाम 84,100 थे. यानी आज चांदी की कीमत में बढ़ी है.

शहर22 कैरट सोना आज24 कैरट सोना आज
दिल्ली₹65,331₹71,270
जयपुर₹65,441₹71,390
लखनऊ₹65,459₹71,410
पटना₹65,413₹71,360
मुंबई₹65,450₹71,400
अहमदाबाद₹65,533₹71,490
पुणे₹65,450₹71,400
कोलकाता₹65,358₹71,300
बेंगलुरु₹65,496₹71,450
Gold Price Today in Major Cities of India

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button