Gold-Silver Price : औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा रेट…

Gold-Silver Price Today : अगले महीनों से त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें दिवाली, नवरात्र और उसके बाद शादी-ब्याह भी शामिल है. ऐसे में महिलाओं के लिए कपड़े के साथ आभूषण यानी सोने-चांदी की भी डिमांड बढ़ जाती है. अगर, आप भी सोने-चांदी के गहने बनवाने की सोच रहे हैं, तो पहले मार्केट के आज के रेट जरूर चेक करें.

आज (11 सितंबर) बुधवार सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. देश में बुधवार को 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव ₹66,910 रुपये है. जबकि, बीते दिन यही रेट ₹66,920 भाव था. यानी आज (11 सितंबर) बुधवार को दाम में मामूली कमी आई है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव ₹72,980 है. जबकि, बीते दिन यही रेट ₹72,990 था. आज कीमत में बदलाव हुआ है.

बात करें चांदी के भाव की तो आज (11 सितंबर) बुधवार को बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 86,100 है. जबकि, बीते दिन यही रेट ₹86,000 थे. यानी चांदी के कीमत बढ़ी है. वैसे, सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now