Bihar Land : अब घर बैठे महज 10 रुपये में निकाल सकेंगे अपना खतियान, जानें- क्या है तरीका…

Bihar Land News : बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण के लिए खतियान की अभिप्रमाणित प्रति लेने में हो रही परेशानियों को देखते हुए बिहार सरकार ने नई तकनीक लॉन्च किया है। बता दे की रैयतों को खतियान की नकल प्राप्त करने में न तो ज्यादा पैसा देना पड़ेगा न अधिक दिन तक इंतजार करना पड़ेगा।

अब बिहार के आम नागरिक भी नीतीश सरकार द्वारा लॉन्च भूमि सुधार व राजस्व विभाग के साइट से सर्वे व चकबंदी खतियान की अभिप्रमाणित महज 10 रुपये भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको भूमि सुधार व राजस्व विभाग के साइट पर जाकर उसके निर्देशों के अनुसार लॉगइन करना पड़ेगा। इस साइट खुलने पर सरकारी व पब्लिक आप्शन आएंगे।

आपको रैयत पब्लिक ऑप्शन पर अपने मोबाइल से लॉग-इन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। खतियान की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति पेज महज 10 रुपये आनलाइन भुगतान करना होगा। रैयत व उनके उत्तराधिकारी रिविजन सर्वे व चकबंदी दोनों खतियान को प्राप्त कर सकते हैं।

मालूम हो की बिहार जमीन सर्वे कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्क्त न हो इसके लिए बिहार सरकार ने अंचलवार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर व शिविर कार्यालय को जारी किया गया है। अगर कोई अधिकारी व कर्मी सर्वे फार्म जमा करने के लिए पैसे की मांग करते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल दें, कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now