Friday, July 26, 2024
Bihar

Indian Cricket Team में शामिल हुआ एक और बिहारी लड़का, जानिए- कौन है तेज गेंदबाज आकाश दीप….

डेस्क : भारत में क्रिकेट के प्रति गजब की दीवानगी है। देश के करोड़ों युवा भारतीय टीम में शामिल होने के लिए दिन-रात पसीना बहाते हैं। बिहार के युवाओं में क्रिकेट को लेकर अजीब दीवानगी है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की नीली और सफेद जर्सी पहनने का मौका किस्मत वालों को मिलता है। गोपालगंज के मुकेश कुमार के बाद बिहार के छोटे से जिले रोहतास के क्रिकेट खिलाड़ी आकाश दीप को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आइये जानते हैं इनके बारे में।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 13 विकेट लेकर खींचा ध्यान

आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम में शामिल आकाश दीप रोहतास जिले के डेहरी के रहने वाले हैं। उनका जन्म 15 दिसंबर 1996 को हुआ था।आकाश दीप एक ऑलराउंडर के तौर पर बंगाल टीम के लिए रणजी खेलते हैं। एशियाई खेल 2023 में उन्हें टी20 टीम में भी चुना गया था।

इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आमंत्रित किया गया था। आकाश दीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों में 13 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। आपको बता दें कि बिहार के कई खिलाड़ियों ने देश के लिए क्रिकेट खेला है, जिनमें से ज्यादातर बल्लेबाज थे।

लेकिन मुकेश कुमार ने सबसे पहले इस ट्रेंड को तोड़ा और आकाशदीप ने उस ट्रेंड को आगे बढ़ाने का काम किया है। आकाश दीप ने फर्स्ट क्लास में 29, लिस्ट ए में 28 और टी20 में 41 मैच खेले हैं। जिसमें क्रमश: 103, 42 और 48 विकेट लिए थे। आठ बार चार विकेट, चार बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लिए हैं। इतने ही मैचों में 624 रन बनाए। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 53 है। इसके अलावा साल 2022 में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। आईपीएल के 7 मैचों में 6 विकेट लिए।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।