Bihar Lok Sabha Election 2024 Schedule : बिहार के किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान, जानें – अपने क्षेत्र का हाल…

Bihar Lok Sabha Election 2024 Date Phase-Wise : चुनाव आयोग ने आज शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए तिथि का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही बिहार (Bihar) की भी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तिथि का ऐलान हो गया है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार (Bihar) में कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। तो आइए जानते हैं कि बिहार में किस सीट पर किस तारीख को मतदान होगा।

बिहार में किस चरण में किस लोकसभा सीट पर होगा चुनाव?

प्रथम चरण : बिहार में प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होंगे. इन क्षेत्र में 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च को होगी. फिर 30 मार्च 2024 तक नामांकन फार्म की स्क्रूटनी होगी और फॉर्म वापसी की तिथि 2 अप्रैल तक होगी.

दूसरे चरण : दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होंगे. इसके लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी और 4 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. वहीं 5 अप्रैल 2024 को इसकी स्क्रूटनी होगी और नाम वापसी के लिए 8 अप्रैल तक की तारीख तय की गई है. मतदान 26 अप्रैल 2024 को होंगे.

तीसरे चरण : तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और अररिया में वोटिंग होगी. इसके लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी और 19 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे. 20 अप्रैल 2024 को स्कूटनी होगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 7 मई को मतदान होंगे.

चौथे चरण : चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी. इन क्षेत्र के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 26 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी और 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 13 में को मतदान होगा.

पांचवे चरण : पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होगा. इन क्षेत्र में मतदान के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 3 मई 2024 तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 4 मई को इसकी स्कूटनी होगी. 6 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 20 मई को मतदान होंगे.

छठे चरण : छठे चरण में 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. इन क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. 6 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 7 मई 2024 को स्क्रूटनी होगी और 9 मई तक नाम वापसी की तिथि है. 25 मई को मतदान होगा.

सातवें चरण : सातवें चरण में 1 मई को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी. इन क्षेत्रों के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी. 14 मई 2024 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे और 15 मई को स्क्रूटनी होगी. 17 में तक नाम वापसी की तिथि है और 1 जून को वोटिंग होगी.