खुशखबरी! Patna Metro इस तारीख से होगी शुरू, यहां जानें- पूरा रूट…

Patna Metro Latest Update : बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. यदि आप भी राजधानी पटना में मेट्रो से सफर करने की सोच रहे हैं तो, जल्द ही आपका सपना साकार होने वाला है. दरअसल, पटना मेट्रो (Patna Metro) से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि राजधानी पटना में कब से मेट्रो की सेवा बहाल होगी….
आपको बता दे की सोमवार को CM नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna Metro Rail Project) के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने CM नीतीश को बताया कि- “पटना मेट्रो (Patna Metro) की पहले चरण की सेवा 15 अगस्त 2025 से शुरू कर दी जाएगी. इसके अंतर्गत मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल होते पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.01Km को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है…”
निरीक्षण के बाद CM नीतीश ने कहा कि- “पटना मेट्रो (Patna Metro) का निर्माण कार्य पूरा होने से आम लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.” CM नीतीश ने गांधी मैदान, PMCH और पटना विश्वविद्यालय के समीप पटना मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. इसके अलावा राजेंद्र नगर, मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन और ISBT मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति के जानकारी अधिकारियों ने CM नीतीश को दी…
मालूम हो कि पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna Metro Rail Project) की स्वीकृति 27 फरवरी 2019 को दी गई थी. करीब 31.9Km रेललाइन का निर्माण होना है, जिनमें कुल 24 स्टेशन बनेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसका क्रियान्वयन कर रही है, जिसकी मॉनिटरिंग नगर विकास एवं आवास विभाग कर रहा है…