बागेश्वर बाबा कब करेंगे शादी? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद दिया जवाब!

सुमन सौरब
2 Min Read

Bageshwar Baba : बाबा बागेश्वर के नाम से चर्चित कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलती रहती है. ऐसे में अब बागेश्वर ने खुद अपनी शादी को लेकर बड़ी बात बताई है. बिहार के गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ पर हनुमंत कथा के समापन के बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वे जल्द शादी करेंगे….

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि- “जिंदगी एक रेल है…कभी पैसेंजर तो कभी मेल है’.. जीवन में सुख दुख आता रहता है. इससे हमें घबराना नहीं चाहिए” आगे उन्होंने कहा कि- ” कभी आपने सोचा हनुमान जी क्यों महान हैं. क्योंकि उनमें अभिमान नहीं है. उनमें स्वामिभक्ति है. उनमें राम के प्रति निष्ठा रहती है…”

बिहार में चुनाव के नजदीक हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर हो रही राजनीति को लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि- “वे किसी भी पार्टी का नहीं..बल्कि सनातन का प्रचार कर रहे हैं. धर्म और राजनीति अलग-अलग है. हिंदू जो जातियों में बंट रहा है, उसको एकजुट करने के लिए वे घूम रहे हैं. राम की चर्चा करने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता”

आगे उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की सनातन के प्रति श्रद्धा, समर्पण व भक्ति से वे अभिभूत हैं. वे बिहार आते रहेंगे. कुछ राजनीतिक पार्टी के लोगों को उनका बिहार आना अच्छा नहीं लग रहा है. वे कहते हैं कि चुनाव के समय हम आते हैं. लेकिन, इसके पहले भी वे बिहार आते रहे हैं, तब कौन चुनाव था…?

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।