अब भागलपुर से पटना का सफर और होगा आसान- 14 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद घोरघट पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू..

डेस्क : 11 फरवरी यानी शुक्रवार के दिन बिहार के लिए काफी अहम साबित हुआ, क्योंकि एक साथ दो बड़े पुलों का लोकार्पण हुआ, जो कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है, घोरघट पुल शुरू होने से जहां भागलपुर से मुंगेर पटना का सफर आसान होगा वही मुंगेर पुल (श्री कृष्ण सेतु) के शुरू हो जाने से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार का सफर काफी सुगम हो जाएगा, यूं कहें तो मुंगेर, भागलपुर से खगड़िया, पूर्णिया, अररिया जाने में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

आपको बता दें कि पिछले कई दशकों से यह दो पुल चालू ना होने से आम लोगो को कितनी फजीहत का सामना करना पड़ा था इसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं, खासकर व्यापारियों को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। घोरघट पुल का सौगात मिला तो आम लोगों के साथ ही व्यवसासियों में खासा उत्साह है, अब बड़ी गाड़ियां भागलपुर से मुंगेर NH होकर आ-जा सकेंगी, इस पुल के चालू होने से भागलपुर और मुंगेर के बीच 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी घटी है। अब भागलपुर से पटना का सफर महज कुछ ही घंटों में पूरा हो सकेगा, भागलपुर और सुल्तानगंज के लोगों को मुंगेर जाने के लिए बस की सुविधा भी मिल सकेगी, इस पुल के चालू नहीं होने से अभी तक बस के बदले ट्रेन का ही सफर करना पड़ता था। लेकिन। अब मुंगेर के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। अब इस पुल पर बड़े वाहनों का भी परिचालन शुरू हो जाएगा,

मालूम हो को NH-80 को भागलपुर व मुंगेर सीमा से जोड़ने वाला घोरघट पुल वर्षों से निर्माणाधीन था, जिसके कारण मालों को लेकर आने वाले बड़े वाहनों को 100 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी, अब भागलपुर के विक्रमशिला पुल पर वाहनों का दबाव कम होगा, क्योंकि घोरघट पुल के साथ ही मुंगेर गंगा पुल (श्री कृष्ण सेतु) पर बना सड़क पुल भी चालू हो गया है।