अब बादलों के ऊपर दौड़ेंगी ट्रेन, Indian Railway ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल.. देखें तस्वीरें –

Indian Railway : भारतीय रेलवे सिर्फ यात्रियों को उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि अपने अनोखे कामों के लिए भी जाना जाता है। दरअसल, भारतीय रेलवे एक अनोखा कार्य करके दिखाया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया इसकी की तारीफ कर रहा है, भारतीय रेलवे की ट्रेनें अब जमीन, पानी के ऊपर नहीं बल्कि बादलों के ऊपर भी दौड़ती दिखाई पड़ेगी, क्योंकि रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचा पुल बना लिया है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

बता दे की यह रेलवे ट्रैक का शानदार पुल नदी तल 359 मीटर ऊंचाई पर है, जिसमें आपको ऐसा महसूस होगा, बादल नीचे हैं और ट्रेनों पर है, रेलवे जम्मू कश्मीर की चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर तैयार हुआ, चिनाब ब्रिज के नाम से जाना जाने वाला ये पुल इस साल दिसंबर तक रेल यातायात के लिए चालू हो जाएगा, यह पुल पेरिस के एफिल टावर से करीब 35 मीटर ऊंचा है और इसकी लंबाई करीब 1.3 किमी है, जिसे देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी फोटो साझा की है, इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क चिनाब पुल… बेहद ही शानदार दिख रही यह फोटो किसी पेंटिंग से कम नहीं लग रही है… तस्वीर में दिख रहा है कि यह पुल इतना ज्यादा ऊंचा है कि बादल भी इसके कई फीट नीचे दिखाई दे रहे हैं।

मालूम हो की इस पुल का कुल वजन 10619 मीट्रिक टन है, और उसके हिस्सों को केबल क्रेन द्वारा लगाया जाना भारतीय रेलवे द्वारा पहली बार किया गया है, इस आकर्षक ब्रिज को बनाने का मकसद दिया था कि कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है और इसका निर्माण उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत 1486 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।