जान लें अब से कितना कैश रख सकते हैं घर में, एक नजर में जानें बदले हुए नियम

डेस्क : यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जो पैसे को जमा करने का प्रयास करते हैं, तो बता दें इसमें कोई गलत बात नहीं है लेकिन यदि आप पैसे को घर में जमा करके रखते हैं तो यह कानूनी तौर पर अपराध है। ऐसे में कई बार छापेमारी के दौरान कुछ व्यवसायियों के घर पर इतना कैश मिला है जिसके चलते उनको जेल की हवा खानी पड़ी है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश में कई कारोबारियों के घर पर छापामारी की गई थी। छापेमारी इनकम टैक्स को लेकर थी, जब उनके घर से इतना ज्यादा कैश मिला तो सभी लोग देखकर चौक गए थे। दरअसल यह पैसा गिनती करने पर अरबों में जा रहा था ऐसे में यदि आप भी उन लोगों में से एक है जो घर पर पैसा रखते हैं तो आपको बता दें कि घर पर पैसा रखने की लिमिट है, यह लिमिट इसलिए तय की गई है ताकि आपको भविष्य में कोई परेशानी ना हो।

आज के समय में भारत सरकार लगातार कैश को डिजिटल करती जा रही है। ऐसे में जब डिजिटली माध्यम से कैश को ट्रांसफर किया जाता है तो एक 1-1 रूपा का हिसाब रहता है, जिसके चलते घर में रखा कैश पर निगरानी रखना बेहद आवश्यक है। घर में रखे हुए कैश को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है बता दें कि घर में जो कैश रखा हुआ है उसकी कोई लिमिट नहीं है लेकिन यह पैसा कहां से आया ?इसका जवाब आपको देना अनिवार्य है।

क्या कहता है नियम?

एक बारी में ₹50000 घर में रखते हैं तो आपको पैन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। यदि आप डिमांड ड्राफ्ट और पे आर्डर के तहत कैश रख रहे हैं तो भी आपको डीडी पर पैन नंबर देना होगा। यदि आपके पास ₹20000 से ज्यादा है तो आपको लोन नहीं दिया जाएगा। मेडिकल खर्च पर 5000 से ऊपर की छूट नहीं मिलेगी, यदि 50,000 से ज्यादा रुपए है और उसको लेकर आप फॉरेन एक्सचेंज के लिए जाएंगे तो आपका कैश नहीं नहीं बदला जाएगा।

बिजनेस के तौर पर यदि ₹10000 से ज्यादा कैश आता है तो आप उसको मुनाफे में जोड़े कर दिखाएंगे। साथ ही साथ ₹2000 से ज्यादा का चंदा कैश पर नहीं लिया जा सकता। यदि बात मोटी रकम की हो तो ₹2,00,000 से ऊपर जो पैसा है वह खरीददारी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं बल्कि यदि बैंक से दो करोड़ से ज्यादा निकाला जाता है तो उस पर टीडीएस लगेगा। आप घर पर रखे कैश की जानकारी देने में असमर्थ हैं तो आपको 137 परसेंट की पेनल्टी भरनी पड़ेगी।