Vaibhav sooryavanshi: बिहार के लाल वैभव ने एक बार फिर अपने प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट जगत में एंट्री कर उन्होंने अब तक कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं. अब वैभव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस पुरस्कार को पाने के बाद वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.
Vaibhav sooryavanshi: तोड़ा 39 साल का रिकॉर्ड
बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 2 दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. वैभव बिहार के लिए प्लेट ग्रुप मैच में खेल रहे थे. रांची के स्टेडियम में उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था. जबकि बिहार के कप्तान साकिबुन गनी ने 32 बॉल और झारखंड से ईशान किशन ने 33 बॉल पर शतक लगाया था. इसके साथ ही वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए वैभव बुधवार को ही दिल्ली रवाना हुए. इस वजह से विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव आज मणिपुर के खिलाफ दूसरा मुकाबला नहीं खेले पाएगें. हाल ही में अंडर-19 वल्र्ड कप में वैभल ने सबसे ज्यादा छक्के मारे थे. वैभव ने 84 बॉल पर 190 रन बनाए. वैभव बिहार टीम के उप-कप्तान भी हैं. इसके अलावा वैभव ने सबसे तेज 150 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका के एबी डिबिलियर्स और इंग्लैंड के जोस बटलर को भी पछाड़ दिया है.
Vaibhav sooryavanshi: 20 बच्चों को मिला पुरस्कार
वैभव के साथ 20 बच्चों को आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा. इस पुरस्कार की शुरुआत 1996 में केंद्र सरकार के द्वारा की गई थी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए बच्चों का चयन करती है. ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से ज्यादा और 18 साल से कम है, जो भारत के नागरिक हैं और देश में ही रहते हैं उन्हें ये पुरस्कार दिया जाता है. अवार्ड जीतने पर हर विजेता को एक मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसके साथ पुरस्कार विजेताओं को 1 लाख रुपए नगद पुरस्कार भी मिलता है.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Sooryavanshi: रांची में वैभव का दिखा शौर्य, छक्कों की बारिश से बनाया वल्र्ड रिकार्ड
