Bihar-UP Road

बिहार से यूपी का सफर होगा और आसान- यहां बनेगी शानदार सड़क, टेंडर प्रक्रिया शुरू…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bihar-UP Road : बिहार में नई सड़कों का जाल बिछाने का काम जारी है. इसी कड़ी में पुराना भोजपुर से बलिया के बीच 33 फीट चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित सड़क का सर्वे कार्य शुरू हो चुका है. यह सड़क पुराना भोजपुर से गुजरते हुए यूपी के बलिया को जोड़ने वाले जनेश्वर मिश्रा सेतु तक पहुंचेगी….

बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत पुराना भोजपुर, आशा पड़री और नियाजीपुर होते हुए सड़क का विस्तार किया जाएगा. सड़क के चौड़ीकरण और नए निर्माण के लिए NH-120 पथ प्रमंडल (गया) द्वारा एक कंसल्टेंट एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो DPR तैयार करेगी, इस सिलसिले में कंसल्टेंट एजेंसी ने सर्वे का कार्य भी शुरू किया है…

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा इस सड़क का निरीक्षण भी किया गया था. सड़क का करीब 33 फीट चौड़ीकरण तय किया गया है, इसके दोनों किनारे पर 5-5 फीट फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा….

“इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए एक्स्ट्रा जमीन की आवश्यकता होगी, इसके साथ ही, पुराना भोजपुर-बलिया के बीच बनने वाली चौड़ी सड़क को डुमरांव बाईपास रोड से जोड़ा जाएगा. बाईपास रोड को NH-922 से जोड़ने के लिए पुराना भोजपुर के पास एक ओवरब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा”- NH-120 पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत आर्य 

कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत के मुताबिक, इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए विभागीय स्तर पर निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस परियोजना के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है, सड़क के चौड़ीकरण के दौरान, घनी आबादी वाले इलाकों और ग्रीनफील्ड क्षेत्रों पर भी विचार किया जा रहा है…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now