Bihar

Bihar Weather : बिहार के इन 14 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट! ठनका भी गिरेगी, जानिए –

Bihar Weather : बिहार में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम का मिजाज अचानक से बदला हुआ दिख रहा है। कहीं बारिश तो कहीं छांव.. कहीं धूप तो कहीं भारी बारिश.. आपको बता दें कि उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है। इसी बीच आज 17 सितंबर, सोमवार को भी पटना मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बड़ी अपडेट दिया है।

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है इसी के चलते बिहार में मौसम का हाल सुहाना हुआ है। इसके साथ ही तेज पुरवा हवा चल रही है, आज बिहार के 14 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बिहार के दक्षिणी जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

पटना मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया!

  • पटना
  • भोजपुर
  • अरवल
  • रोहतास
  • कैमूर
  • बक्सर
  • गया
  • जहानाबाद
  • नालंदा
  • नवादा
  • शेखपुरा
  • लखीसराय
  • बेगूसराय

पटना मौसम विभाग के माने तो मानसून टर्फ लाइन अभी पंजाब के फिरोजपुर और पटियाला इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और बलिया से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इसी के चलते बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव केंद्र बना हुआ है, जिसके चलते बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है। अगर रिपोर्ट की बात करें तो बिहार में अभी तक सामान्य से 26% कम वर्षा हुई है।

बिहार के विभिन्न जिलों में तापमान

  • गोपालगंज में 33.7 डिग्री
  • पूर्णिया में 31.5 डिग्री
  • मधुबनी में 31 डिग्री
  • सुपौल में 30.5 डिग्री
  • मधेपुरा में 30.5 डिग्री
  • वैशाली में 30.5 डिग्री
  • समस्तीपुर में 30.4 डिग्री
  • बक्सर में 30.2 डिग्री
  • दरभंगा में 30 डिग्री
  • पटना में 29.25 डिग्री
  • औरंगाबाद में 28.5 डिग्री
  • गया में 27.9 डिग्र
  • शेखपुरा में 28.3 डिग्री
  • बांका में 26.3 डिग्री

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button