अब NH की तर्ज पर SH पर भी देना होगा टोल टैक्स, जानें- क्या है पथ निर्माण विभाग की तैयारी..

सुमन सौरब
2 Min Read

Toll Tax On State Highway : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए वाहन चालकों को टोल टैक्स देना पड़ता है. इसी कड़ी में आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे की तर्ज पर राज्य उच्च पथ (SH) पर भी सफर करने के लिए टोल टैक्स देना पड़ेगा. बिहार पथ निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. खासकर, वैसी सड़कें जो हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत बनाई जाएगी, उन सड़कों पर सफर के दौरान टोल टैक्स देना होगा….

मिली जानकारी के मुताबिक, पथ निर्माण विभाग अभी राज्य के किसी भी कोने से महज 5 घंटे में राजधनी पटना पहुंचने की योजना पर काम कर रहा है. अगले 3-4 महीने में यह योजना पूरी हो जाएगी. बिहार सरकार ने 2027 तक राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य तय किया है, जबकि वर्ष 2047 के विकसित भारत के लक्ष्यों को भी निर्धारित कर लिया गया है…

आपको बता दे की सड़क निर्माण कार्य में एजेंसी जो राशि लगाती है, वह टोल टैक्स के माध्यम से ही वसूलती है. ऐसे में यह तय है कि अगर सरकार ने राज्य उच्च पथ (SH) का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) से कराया तो लोगों को सफर के दौरान टोल टैक्स देना होगा हालांकि, कुछ साल पहले भी पथ निर्माण विभाग ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया था. लेकिन सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।