Friday, July 26, 2024
Bihar

बिहार: Dhirendra Shastri को सुनने नेपाल से आ रहे हजारों भक्त, भीड़ को काबू करना हो रहा है मुश्किल

Dhirendra Shastri : पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) बिहार के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमान कथा सुना रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री 9Dhirendra Shastri) को देखने के लिए बिहार के अलावा दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। कथा सुनने वालों की भीड़ इतनी है कि 3 लाख वर्गफीट में फैला पंडाल भी छोटा पड़ गया है। पंडित धीरेंद्र सिंह शास्त्री (Dhirendra Shastri) जैसे ही पटना पहुंचे तो सांसद मनोज तिवारी खुद उन्हें होटल ले गए। तभी से पूरे बिहार में बागेश्वर धाम की गूंज है।

कल पहले दिन बागेश्वर सरकार ने कथा सुनाया, जहां काफी संख्या में लोग पहुंचे। पंडाल से आ रही तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ कितनी भारी है। जैसे ही पंडित धीरेंद्र सिंह शास्त्री कथा पढ़ने के लिए होटल से बाहर निकले, इंतजार कर रही लोगों की भीड ने उनके कार को घेर लिया। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए।

बाबा होटल से बाहर आए और सभी को आशीर्वाद दिया। होटल से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर नौबतपुर मंच पर पहुंचे। कथा सुनने के लिए तरह-तरह के लोग पहुंचे थे। कोई करीब 10 फीट के बांस पर जय श्री राम का झंडा लेकर पहुंचा था, तो कोई अपने बेटों के साथ तो कोई अपने रिश्तेदारों के साथ आया था। सभी की आशा केवल बाबा के दर्शन करने की थी। कहानी खत्म होते-होते भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि 3 लाख स्क्वायर फीट में बना पंडाल भी छोटा पड़ गया। भीड़ को संभालने में आयोजकों और प्रशासन के पसीने छूट गए। पहले दिन कथा में लगभग 2 से 3 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद थी।





Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।