पहली सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़

भगवानपुर बेगूसराय / विजय भारती : इस वर्ष सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवस्थित शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा भोलेनाथ का यह पवित्र महीना भक्तों के लिए पुण्य अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए आज सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र गंगा सहित अन्य पवित्र जलाशयों में पवित्र स्नान कर तथा पात्र में जल बोझकर शिवमन्दिरों की तरफ कुच करते नजर आए।

वहीं प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बाबा बनखंडी स्थान में आज़ सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। उक्त अवसर पर श्रद्धालु बाबा बनखंडी को बेलपत्र,भांग, धतूरा, सफेद पुष्प,अक्षत, रोली चंदन, प्रसाद आदि अर्पित कर जलाभिषेक किया तथा बाबा की भक्ति में आज़ पुरे दिन उपवास रखा वहीं आज नाग पंचमी होने के कारण इसका महत्व ज्यादा बढ़ जाता है। नागपंचमी के अवसर पर आज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित बिषसरी माता के दरबार में भी भक्तों की भीड़ देखी गई।

उक्त अवसर पर लखनपुर गांव स्थित माता बिषहरी के मंदिर को श्रद्धालुओं के द्वारा सजाया गया। रविवार की शाम जागरण के दौरान भगत के द्वारा माता का पुजा पाठ किया गया तत्पश्चात् सोमवार को भगत भिखन साह द्वारा विभिन्न करतब श्रद्वालुओं को दिखाया गया। \वहीं प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर सहित अन्य गांव में भी माता बिषहरी की पूजा अर्चना की गई। उक्त अवसर पर जहां नागदेवता को दूध लावा चढाये गये वहीं लोगों ने अपने अपने घर में भी पूजा अर्चना के उपरांत दूध लावा चढाये ।इस दौरान दूकानों में धान का लावा की बिक्री खूब हुई। इसके लिए सुबह से ही श्रद्धालु तैयारी में जुट गए थे।नीम का पत्ता तथा कुश के लिए लोगों को इधर उधर दौड़ते देखा गया। इस अवसर पर श्रद्धालु घर में खीर पुड़ी, हलुआ,सेवई सहित अन्य पकवान बनाकर पहले भगवान को चढ़ाते हैं फिर प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करते हैं।