Bihar Weather Report : मौजूदा समय में बिहार का मौसम सुहाना हो चुका है. दिन में हल्की-हल्की धूप और रात में ठंडक जैसा माहौल हो गया है. ऐसा लगता है मानो धीरे-धीरे सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. इसी बीच पटना मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हो रहा है. लेकिन, बिहार में जल्द ही मौसम की स्थिति बदल सकती है. वैज्ञानिकों ने बताया मंगलवार के बाद से हवा की गति में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंडक का एहसास बढ़ सकता है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/GY9OVaCgfE
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 21, 2024
बताया जाता है की बंगाल के खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग और पश्चिमी मध्य भाग के आसपास समुद्र तल से 5.8Km उपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बनी हुई है. इसका झुकाव दक्षिण पश्चिम की ओर है. इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. इस वजह से 23 अक्टूबर से तापमान में कमी होने की संभावना है जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/XrIOKco9tz
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 21, 2024
बिहार के टॉप 5 ठंडे जिले
- डेहरी और मोतिहारी में 5°C
- पुपरी में 20.8°C
- बक्सर में 32.6°C
- बक्सर में 21.6°C
- गया में 21.7°C
- नालंदा में 21.7°C