बिहार के मौसम में होगा बदलाव : तेज हवा के साथ होगी बारिश, जानें- Latest Update..

सुमन सौरब
2 Min Read

Bihar Weather Report :  मौजूदा समय में बिहार का मौसम सुहाना हो चुका है. दिन में हल्की-हल्की धूप और रात में ठंडक जैसा माहौल हो गया है. ऐसा लगता है मानो धीरे-धीरे सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. इसी बीच पटना मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हो रहा है. लेकिन, बिहार में जल्द ही मौसम की स्थिति बदल सकती है. वैज्ञानिकों ने बताया मंगलवार के बाद से हवा की गति में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंडक का एहसास बढ़ सकता है.

बताया जाता है की बंगाल के खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग और पश्चिमी मध्य भाग के आसपास समुद्र तल से 5.8Km उपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बनी हुई है. इसका झुकाव दक्षिण पश्चिम की ओर है. इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. इस वजह से 23 अक्टूबर से तापमान में कमी होने की संभावना है जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.

बिहार के टॉप 5 ठंडे जिले

  • डेहरी और मोतिहारी में 5°C
  • पुपरी में 20.8°C
  • बक्सर में 32.6°C
  • बक्सर में 21.6°C
  • गया में 21.7°C
  • नालंदा में 21.7°C
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।