Bihar Mausam News : बिहार के इन 25 जिलों में बारिश-ठनका का अलर्ट जारी! पढ़े- लेटेस्ट अपडेट…

सुमन सौरब
3 Min Read

Bihar Weather Latest News : बिहार में इन दिनों चिलचिलाती धूप से आम जनता का बुरा हाल हो गया है! हल्की-मध्यम बारिश होती तो है. मगर, फिर से कड़कड़ती धूप चली आती है. ऐसे में भारी-गर्मी और उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया. इसी बीच आज 13 सितंबर यानी शुक्रवार को पटना मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून टर्फ राजस्थान, उत्तर प्रदेश के रास्ते बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है और निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते से बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 14, 15 और 16 सितंबर के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बता दे की अब बिहार के कई जिलों में अगले 3 दिनों तक बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज (13 सितंबर यानी शुक्रवार) बिहार के 25 जिलों में बारिश और ठनका का अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि इसमें बिहार के 6 जिलों में भारी और 19 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. पटना मौसम विभागके अनुसार

भारी बारिश की के आसार हैं.

  • नवादा
  • गया
  • बांका
  • जमुई
  • मुंगेर
  • लखीसराय

हल्की बारिश की संभावना है.

  • मधुबनी
  • दरभंगा
  • सुपौल
  • अररिया
  • किशनगंज
  • पूर्णिया
  • मधेपुरा
  • सहरसा
  • समस्तीपुर
  • वैशाली
  • खगड़िया
  • सीतामढ़ी
  • शिवहर
  • मुजफ्फरपुर
  • कटिहार
  • भागलपुर
  • शेखपुरा
  • नालंदा
  • जहानाबाद

आपको जानकर हैरानी हो की अभी तक बिहार में 28% कम बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग का रिपोर्ट बताता है कि अब तक यानी सितंबर माह तक सूबे में 867mm बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन मानसून सीजन में 626 मिमी बारिश से हुई है.

12 सितंबर तापमान

  • मधुबनी : 37.8 डिग्री सेल्सियस
  • सीतामढ़ी : 37.3 डिग्री सेल्सियस
  • वैशाली : 36.2 डिग्री सेल्सियस
  • बेगूसराय : 36.01 डिग्री सेल्सियस
  • पटना : 35.9 डिग्री सेल्सियस
  • भागलपुर : 35.5 डिग्री सेल्सियस
  • छपरा : 34.6 डिग्री सेल्सियस
  • रोहतास: 34.5 डिग्री सेल्सियस
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।