Bihar Weather Update

Bihar Weather : बिहार में कब से पड़ेगी ‘हाड़ कंपा’ देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने दिया अपडेट..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bihar Weather Update : पूरे बिहार में धीरे-धीरे ठंड का असर दिखने लगा है. बता दें कि पिछले 2-4 दिनों से बिहार के कई हिस्सों सुबह-सुबह कोहरे और दोपहर 10:00 बजे के बाद हल्की धूप का असर दिखने लगता है. इसी बीच पटना मौसम विभाग ने बताया कि यह कोहरे लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है. विभाग ने बताया कि करीब एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी.

बता दे की बीते शुक्रवार को न्यूनतम तापमान डेहरी (रोहतास) में 9.5°C रिकार्ड किया गया. जबकि, मधुबनी का अधिकतम तापमान 33.9°C रिकार्ड किया गया. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट की उम्मीद है. शाम 6 से 8 बजे के बीच तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस गिर जा रहा है. जबकि, रात 10 बजे के बाद तापमान काफी गिर जा रहा है. सुबह 8 बजे के बाद धूप में थोड़ी गर्माहट महसूस की जा रही है.

पटना मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. इस तरह की स्थिति आगे भी बने रहने की उम्मीद है. इसीलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और रात के 8 बजे के बाद ओस गिरने से तबीयत बिगड़ सकती है, ऐसे में मौसम के प्रति सावधान रहें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now