Bihar Teacher Recruitment Details : अगर आप भी बिहार से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सूबे में नई टीचरों की बहाली को लेकर नई जानकारी दी है. मंत्री ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नीतीश सरकार की तरफ से विशेष शिक्षकों की बहाली जल्द की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा की विशेष शिक्षकों की बहाली के लिए सरकार की पहल पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से तैयारी की जा रही है. यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही दिव्यांग बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिलने लगेगी, इसके साथ ही सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की तरफ से शिक्षा पर एक बड़ा बजट खर्च किया जा रहा है. साल 1990 के दौर में पूरे बिहार का बजट महज 25000 करोड़ था, अभी वर्तमान की बिहार सरकार केवल शिक्षा पर 70 हजार करोड़ का बजट खर्च कर रही है, नियोजित शिक्षकों को भी नीतीश सरकार ने राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम किया है.
मंत्री ने बताया कि बिहार के CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास करने का कार्य कर रहा है. बिहार में शिक्षा की दशा को सुधारने का कार्य लगातार किया जा रहा है, आने वाले दिनों में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा, ताकि राज्य के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े.