Anganwadi Centre

बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए लगेगा झूला, विभाग ने दिया निर्देश…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Anganwadi Centre : बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों को अब एक नया रूप दिया जाएगा. जी हां…अब बच्चों को खेलने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में झूला लगाने का निर्णय लिया गया है. बता दे की समाज कल्याण विभाग ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है. ताकि, बच्चे पोषाहार के साथ खेल-कूद के दौरान झूला का आनंद ले सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में करीब 12 हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जहां, प्रत्येक केंद्र पर लगभग 40 बच्चे हैं, इन बच्चों को पोषाहार के साथ शिक्षा के लिए उन सभी केंद्रों को रंग-रोहन किया जायेगा, आसान भाषा में कहे तो आंगनबाड़ी केंद्रों के दीवारों पर हिंदी व अंग्रेजी के शब्द, फल, सब्जी की तस्वीरें रंग-रोहन किया जायेगा. जिसे देखकर बच्चे खुद से सबकुछ सीख पायेंगे.

मालूम हो की बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल का जल योजना के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं, बच्चों को अब चाइल्ड टॉयलेट भी मिलेगा. इसको लेकर कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. बताया जाता है की लगभग सभी केंद्रों में पानी पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now