Bihar Smart Prepaid Meter : एक ओर बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर बवाल मचा हुआ है तो दूसरी तरफ स्मार्ट प्रीपेड मीटर के गड़बड़ी को लेकर एक नई खबर सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर से ही स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं हो पा रहा हैं, इतनी ही नहीं बैलेंस भी नहीं दिखाई दे रहा है.
इधर, इस मीटर के समस्या से करीब 5 लाख बिजली उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दीपावली के पहले पहले आई इस गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ता डर गए हैं कि कहीं दीपावली के दिन बिजली की कटौती न रहे. वही, विद्युत विभाग का कहना है कि सर्वर जल्द ही ठीक हो जाएगा.
बता दे की स्मार्ट मीटर के सर्वर ठप होने की खबर के बीच विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर के सर्वर में आई तकनीकी खराबी को सही किया जा रहा है. बहुत ही जल्द सर्वर को ठीक कर लिया जाएगा, क्योंकि काम तेजी से चल रहा है. कंपनी ने कहा कि सर्वर सही होने जाने के बाद उपभोक्ता को बकाया पैसा जमा करने का पर्याप्त समय दिया जाएगा. कंपनी ये भी साफ किया है कि बकाया राशि होने पर भी किसी का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.