Bihar First International Cricket Stadium : बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार में खेलों की स्थिती को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. हाल ही में बिहार में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
इसी को देखते हुए बिहार सरकार “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” और “पारा गेम्स-2025” की तैयारियों शुरू कर चुकी है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि राजगीर में बन रहे “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम” का लेटेस्ट अपडेट क्या है?
बिहार के नागरिकों को यह जानकर खुशी होगी बिहार में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार में भी वनडे, T20 जैसे इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, नालंदा के राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajgir International Cricket Stadium) का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब बिहार को उसका पहला इंटरनेशल स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मिल जाएगा.
आपको बता दें कि राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajgir International Cricket Stadium) के निर्माण का करीब 60% कार्य पूरा हो चूका है और जून 2025 तक इसके पूरी तरह से बनकर तैयार होने की उम्मीदें की जा रही हैं. इस स्टेडियम में एंट्री के लिए 4 गेट बनाया गया है.
जिनमें से एक गेट खिलाड़ियों, दूसरा गेट VIP के लिए और तीसरा और चौथा गेट दर्शकों के लिए बनाया गया है. स्टेडियम में कुल लगभग 1 लाख दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मैच के दौरान आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग एरिया और दर्शकों के लिए टॉयलेट और खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है.