Bihar

काजू, किशमिश, बादाम खाता है ये घोड़ा, नाम है ‘राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान’, जानें- कीमत

Sonepur Mela 2024 : बिहार के वैशाली जिले में हर साल की तरह हरिहर क्षेत्र में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध, सोनपुर पशु मेला का शुरुआत हो चूका है, जो 32 दिनों तक चलेगा. बता दे की सोनपुर मेले में हर साल अनेक नस्लों के जानवरों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. यहां तक की बड़ी संख्‍या में लोग जानवर की खरीद-बिक्री भी करते है. लेकिन इस बार एक घोड़ा मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

बता दे की “राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान” के नाम से मशहूर यह घोड़ा अपनी तेज रफ्तार से अबतक 32 मेडल्स जीत चूका है. घोड़े के मालिक ने बताया कि उन्होंने यह घोड़ा 2 साल पहले लुधियाना (पंजाब) से 5 लाख रुपये में खरीदा था. पहले इस घोड़े का नाम “सुल्तान” रखा था, लेकिन जब सुल्तान की रफ्तार देखी तो उसके नाम के साथ “राजधानी एक्सप्रेस” भी जोड़ दिया. इस तरह से सुल्तान बन गया “राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान…”

राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान के मालिक ने बताया की इसकी देखभाल में कोई कमी नहीं रखी जाती है. करीब 10 लोग दिन-रात इसकी देखरेख करते हैं. इसे बादाम, काजू, किशमिश और दूध खिलाया जाता है. इसके खाने पर रोजाना करीब 3000 रुपये खर्च होते हैं. मालिक ने बताया कि फिलहाल इस घोड़े की कीमत 20 लाख रुपये है.

मालूम हो कि एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेले में गाय-बैल के साथ घोड़े और बकरियों के बाजार में देश के कोने-कोने से मवेशी व्यापारी अपने मवेशियों को लेकर पहुंचे है, जिनकी खरीद-बिक्री के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button