Bihar

जेल में तैयारी कर Bihar का विपिन बना BPSC टीचर; हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर….

Prisoner Gets Appointment Letter of Teacher : किसी ने सच ही कहा है…सपने सलाखों के पीछे नहीं रुकते! बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां डेढ़ साल से जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी को टीचर की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया. BPSC TRE-3 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विपिन को गया में आयोजित एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया गया….

आपको बता दे की विपिन कुमार को गया के बेऊर जेल से लाया गया था. जब विपिन नाम मंच से पुकारा गया, तो वह हथकड़ी पहने हुए मंच पर पहुंचा. समारोह में मौजूद लोगों के लिए यह नजारा चौंकाने वाला था, क्योंकि बिहार में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कैदी को जेल में रहते हुए शिक्षक बना और हथकड़ी में ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया…

आखिर कौन है विपिन कुमार?

दरअसल, गया के मोहनपुर अंचल के ऐरकी गांव निवासी विपिन कुमार साल 2023 में पटना के सगुना मोड़ स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता था. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज है, लेकिन अभी तक आरोप तय नहीं हुए हैं. विपिन का दावा है कि एक कोचिंग संस्थान ने साजिश के तहत उसे फंसाया है….

कैदी शिक्षक विपिन कुमार ने क्या कहा?

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विपिन ने कहा-

“मैं शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं. जेल से बाहर आते ही बच्चों को शिक्षित करने में अपनी ताकत झोंक दूंगा. बिपिन ने बताया कि मेरे खिलाफ दर्ज मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है. जब तक हमें अदालत से निर्दोष करार नहीं दिया जाता तब तक हमारी नियुक्ति पर संकट बना रहेगा. अगर कोर्ट हमें दोषी ठहराती है तो नौकरी रद्द न हो जाए।”

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button