Friday, July 26, 2024
Bihar

पिता बेचते हैं सब्जी, बेटा बना Bihar टॉपर, खुशी से माता-पिता के छलके आंसू….

बिहार बोर्ड ने 12th का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. इस बार भी गोपालगंज जिले के छात्रों का दबदबा रहा. आपको बता दे की सब्जी बेचने वाले का बेटा प्रिंस कुमार इस बार बिहार टॉपर बना है. गोपालगंज के बरौली हाइस्कूल के छात्र प्रिंस कुमार ने साइंस स्ट्रीम में पूरे बिहार में तीसरा रैंक हासिल किया है.

बता दे की प्रिंस कुमार को 500 में 477 अंक यानी 95.40%अंक हासिल किया है. प्रिंस के भाई लव ने भी बोर्ड परीक्षा में 450 नंबर साइंस स्ट्रीम में हासिल की है. प्रिंस और लव की सफलता से माता-पिता और गांव के लोगों में खुशी की लहर है.

सब्जी बेचते हैं पिता : प्रिंस के पिता बाला साह टोकरी में सब्जी बेचते हैं. जबकि, माता उर्मिला देवी गृहिणी हैं. दोनों बेटे प्रिंस और लव ने बोर्ड परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रिंस और लव दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय केटीचर को दी है.

UPSC की तैयारी करेंगे दोनों भाई : प्रिंस और लव कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अच्छे विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करेंगे, उसके बाद UPSC की तैयारी कर एक सफल अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।