Bihar

Patna में जल्द होगा ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ का निर्माण, BCCI देगी पैसा..

Moinul Haque Stadium : आप सभी जानते हैं कि बिहार में अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नहीं है. जबकि, पिछले कई वर्षों से राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य हो रहा है. इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बताया जाता है कि पटना स्थित ‘मोइनुल हक स्टेडियम ‘ को अब आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा. यह निर्माण BCCI द्वारा कराया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. स्टेडियम में करीब 40,000 हजार दर्शक के बैठने की क्षमता होगी. इसके साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 VIP के बैठने की व्यवस्था होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे मंजूरी दे दी है.

बताते चलें कि ‘मोइनुल हक स्टेडियम’ के पुनर्निर्माण के बाद यहां दिन और रात दोनों समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच आयोजित जाएंगे. इसके साथ ही स्टेडियम में बास्केट बॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, स्पा और जिम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके अलावा स्टेडियम परिसर में शानदार 5-स्टार होटल की सुविधाओं होगी.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button