Saturday, July 27, 2024
Bihar

अब Bihar में Live देखेंगे मैच- Patna के “मुइनुल हक स्टेडम” को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास….

बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुइनुल हक स्टेडियम को लेकर एक खास निर्देश जारी किया है। बता दें कि इस स्टेडियम की रूपरेखा अब पूरी तरह से बदल दी जाएगी। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब इस स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल कुछ समय पहले मुंबई और बिहार के बीच रणजी क्रिकेट मैच खेला गया।

यह मैच पटना के मुइनुल हक स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस स्टेडियम की जर्जर हालत की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हुई थी। स्टेडियम की ऐसी हालत देख लोगों ने बिहार सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद बिहार सरकार फुल एक्शन मोड में आ गई है। बीते बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने स्टेडियम के पुनर्निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

मोइनुल हक स्टेडियम को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास

इस बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुइनुल हक स्टेडियम के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट ली। मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने स्टेडियम के पुर्नविकाश की घोषणा करते हुए कहा कि अब मुइनुल हक स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा।

क्या-क्या होगा खास

स्टेडियम की जर्जर हालत के बाद हुई जग हंसाई के बाद बिहार सरकार फूल एक्शन मोड में नजर आ रही है। बुधवार को हुई बैठक में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अधिकारियों को दो हफ्ते के अंदर डीपीआर तैयार कर आगे की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि मुइनुल हक स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मौजूद होंगी। इस स्टेडियम में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, 5 स्टार होटल, रेस्टोरेंट बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था और मेट्रो के साथ-साथ अन्य वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।